मोहाली: मशहूर पंजाबी गायिका सुंनदा शर्मा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद पंजाब पुलिस ने प्रसिद्ध म्यूजिक प्रोड्यूसर और मैनेजर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद सुंनदा शर्मा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया और कहा कि उनके जैसे और भी कई कलाकार हैं, जो ऐसे लोगों का शिकार हुए हैं। अब समय आ गया है कि सभी लोग सामने आएं और अपनी आवाज बुलंद करें।
सुंनदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, इन लोगों ने हमसे हमारी कड़ी मेहनत करवाई, लेकिन मेहनत का फल खुद खा गए। हमें भिखारी जैसा ट्रीट किया गया। मैं कई बार इनकी हरकतों से टूट चुकी थी, यहां तक कि मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने की भी कोशिश की। लेकिन फिर भी हमेशा अपने फैंस के सामने हंसती रही।
सुंनदा ने अपने पोस्ट में इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों से भी अपील की कि अब समय आ गया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई जाए। उन्होंने कहा, मेहनत हमारी, तो फल भी हमारा होना चाहिए। अब कोई भी हमारी मेहनत पर अपना हक नहीं जमा सकेगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुंनदा शर्मा ने अपने पूर्व मैनेजर पिंकी धालीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पिंकी ने उनसे कड़ी मेहनत करवाई और उनके हक का पैसा हड़प लिया। इसके अलावा सुंनदा ने यह भी आरोप लगाया कि पिंकी धालीवाल ने उनका मानसिक उत्पीड़न किया, जिससे वह बुरी तरह टूट चुकी थीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अब देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और क्या सुंनदा शर्मा को न्याय मिल पाता है या नहीं।