बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन हुई फायरिंग को लेकर उनके बेटे ईशान ठाकुर ने इसे सुनियोजित साजिश बताया है। उन्होंने दावा किया कि उनके पिता की गतिविधियों पर पिछले कुछ दिनों से नजर रखी जा रही थी और महाशिवरात्रि पर भी उनकी रैकी की गई थी।
ईशान ने बताया कि फायरिंग के समय वह नहा रहे थे, जब गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आए तो उनके भाई ने हमले की जानकारी दी। इस हमले में बंबर ठाकुर और उनका पीएसओ घायल हुए, जिनका इलाज IGMC शिमला और AIIMS में जारी है।
ईशान ठाकुर ने मामले की गहन जांच की मांग करते हुए इसे एम्स में हुए धरना प्रदर्शन से जोड़ा, जहां बंबर ठाकुर और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि मुख्यमंत्री ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।