हिमाचल के जवान धर्मेंद्र का निधन, गांव में शोक की लहर



सिरमौर: भारतीय सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) बटालियन के लांस नायक धर्मेंद्र का दिल्ली कैंट स्थित आर्मी हॉस्पिटल (R&R) में निधन हो गया। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गुमटी गांव के रहने वाले 30 वर्षीय धर्मेंद्र 10 साल से सेना में सेवाएं दे रहे थे।  

छुट्टी के दौरान 11 मार्च को उन्हें पीलिया की शिकायत हुई, जिसके बाद जांच में हेपेटाइटिस-ए की पुष्टि हुई। हालत बिगड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मृत्यु का कारण मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन और गंभीर लेप्टोस्पायरोसिस रहा।  

धर्मेंद्र छह महीने पहले ही पिता बने थे। उनके असमय निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवार के अनुसार, आज उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंच सकता है, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

Previous Post Next Post