शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर अराजकता का आरोप लगाते हुए कांगड़ा सहकारी बैंक द्वारा देहरा विधानसभा में महिला मंडलों को दिए गए धन की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सिर्फ एक क्षेत्र को वित्तीय लाभ पहुंचाना संदेहास्पद है।
इसके साथ ही, उन्होंने प्रदेश सरकार के बजट अनुमानों को विफल करार देते हुए कहा कि प्रदेश का 30% बजट असफल साबित हुआ है। सरकार विधायक निधि भी जारी नहीं कर रही, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि सरकार वित्तीय अनुशासन बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम रही है और इस मामले की गहराई से जांच की जानी चाहिए।