हमीरपुर: राष्ट्र स्तरीय होली मेला के समापन समारोह में महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला उपस्थित रहे। महामहिम का स्वागत वैनी प्रसाद गेट पर कैप्टन रणजीत राणा की अगुवाई में किया गया। उसके बाद पगड़ी रस्म, मुरली मनोहर मंदिर में पूजा अर्चना की। महामहिम ने मेले में लगी प्रदर्शनी का भी जायजा लिया। कैप्टन रणजीत राणा ने कहाकि माननीय राज्य्पाल शुक्ल जी का सुजानपुर में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन है।