कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता, चरस और चिट्टे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत कुल्लू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत अखाड़ा बाजार चौकी की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को चरस और चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।  

पुलिस के अनुसार, अखाड़ा बाजार के सब्जी मंडी रोड पर नियमित गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 6.88 ग्राम चरस और 6.52 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भवन सूद (40), पुत्र महिंद्र पाल, निवासी मकान नंबर 139, वार्ड नंबर-2, अखाड़ा बाजार, कुल्लू के रूप में हुई है।  

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट की धारा 20, 21 और 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह नशीले पदार्थों की खेप कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करने वाला था।  

पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post