हिसार एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस, जल्द शुरू होंगी घरेलू उड़ानें



हिसार: हरियाणा के इकलौते एयरपोर्ट, हिसार एयरपोर्ट, को हवाई जहाज उड़ाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से लाइसेंस मिल गया है। गुरुवार देर शाम जारी इस लाइसेंस के बाद अब जल्द ही हिसार से घरेलू उड़ानें शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।  

दिलचस्प बात यह है कि हरियाणा का यह पहला एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट से पहले शुरू हो सकता है। दोनों ही राज्य अपने-अपने एयरपोर्ट के संचालन को लेकर सक्रिय हैं।  

लाइसेंस मिलने के बाद अब हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से संपर्क कर उद्घाटन के लिए समय मांगेगी। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनवमी के दिन अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।

Previous Post Next Post