कुरुक्षेत्र जेल की छत से मोबाइल और नशे की गोलियां बरामद



कुरुक्षेत्र. कुरुक्षेत्र जिला जेल के प्रशासनिक ब्लॉक की छत से एक संदिग्ध डिब्बी बरामद हुई, जिसमें मोबाइल फोन और नशे की गोलियां मिली हैं। यह डिब्बी राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान नजर आई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने तुरंत इसे पुलिस को सौंप दिया।  

डीएसपी शिवेंद्र पाल ने बताया कि 13 मार्च की शाम ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने छत पर पीले रंग की संदिग्ध डिब्बी देखी। जांच में पाया गया कि इसमें बिना सिम वाला मोबाइल फोन और कुछ नशे की गोलियां थीं। इस घटना ने जेल सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह जांच की जा रही है कि यह डिब्बी अंदर से बाहर फेंकी गई थी या बाहर से किसी ने जेल परिसर में पहुंचाई। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Previous Post Next Post