देहरादून: सीएम धामी ने आरएसएस कार्यालय में होली मिलन समारोह में की शिरकत

 



देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के तिलक रोड स्थित आरएसएस मुख्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लिया। उन्होंने स्वयंसेवकों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक शैलेंद्र, भाजपा महासचिव संगठन अजय कुमार सहित अन्य नेता मौजूद थे।  

सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर भी जाकर उन्हें होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम अपनी संस्कृति और विरासत को अगली पीढ़ी को सौंपने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  

सीएम धामी और उनकी पत्नी गीता धामी थारू जनजाति के लोगों के साथ होली मिलन समारोह में नृत्य करते नजर आए। उन्होंने ढोलक और मंजीरा भी बजाया। इसके अलावा, धामी ने नई दिल्ली में सांसद अजय टम्टा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में भी भाग लिया और भाजपा नेताओं के साथ रंगों के त्योहार का आनंद उठाया।

Previous Post Next Post