दर्दनाक हादसा: ट्रक दुर्घटना, ड्राइवर जिंदा जला पढ़े पूरी खबर



पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में हरिद्वार रोड पर यमुना पुल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तूड़े से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के अचानक कट मारने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक की तेल टंकी में आग लग गई, जिससे ड्राइवर वसीम जिंदा जल गया, जबकि क्लीनर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा।  

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मृतक का शव सिविल अस्पताल भेज दिया गया। क्लीनर उसामा के अनुसार, वे राजस्थान के निम्बोल से पत्थर का पाउडर लेकर रुड़की के पास लिबारेडी जा रहे थे। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने ड्राइवर को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग अधिक फैलने के कारण उसे बाहर नहीं निकाला जा सका।

Previous Post Next Post