हल्द्वानी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह स्पा सेंटरों पर छापा, एक बंद, पांच पर जुर्माना

 



हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र में पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले छह स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान एक स्पा सेंटर को बंद कर दिया गया, जबकि पांच अन्य के खिलाफ दस-दस हजार रुपये का चालान किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा के निर्देश पर रविवार को मानव तस्करी निरोधक बल (एएचटीयू) की प्रभारी मंजू ज्याला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।  

पुलिस ने द यूअर स्पा, द गोल्डन स्पा, फार एवर स्पा, द रिलेक्स यूनी सेक्स स्पा, डिवाइन यूनी सेक्स स्पा सेंटर और ग्रीन टी लक्जरी स्पा सेंटर पर छापा मारा। जांच के दौरान पुलिस को इन स्पा सेंटरों में कई अनियमितताएं मिलीं। इनमें ग्राहकों का विवरण न होना, कर्मचारियों का सत्यापन न होना और बिना प्रमाणपत्र के काम करने जैसे मामले सामने आए। इसके चलते पुलिस ने पांच स्पा सेंटरों के खिलाफ धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत दस-दस हजार रुपये का चालान किया।  

वहीं, काठगोदाम स्थित डिवाइन यूनी सेक्स स्पा सेंटर में सबसे अधिक अनियमितताएं पाई गईं। इस स्पा सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों का कोई सत्यापन नहीं किया गया था और उनके पास कोई मसाज सर्टिफिकेट भी नहीं था। इसके अलावा, ग्राहक रजिस्टर पर भी अधूरी जानकारी पाई गई। वहीं, स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्ड भी सुरक्षित नहीं था और सेंटर के पास वैध लाइसेंस तक नहीं था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस स्पा सेंटर को बंद करने के आदेश दिए और मालिक का 10,000 रुपये का चालान किया।  

मानव तस्करी निरोधक बल की प्रभारी मंजू ज्याला ने बताया कि जांच के दौरान छह स्पा सेंटरों में से एक को बंद करने और पांच पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में भी किसी स्पा सेंटर में अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।  

इस कार्रवाई के बाद हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र के स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि बिना सत्यापन और लाइसेंस के चल रहे स्पा सेंटरों पर कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे सही कदम बताया है।  

Previous Post Next Post