यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के रोजगार कार्यालय में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब नशे में धुत एक चपरासी अपने साथी के साथ दफ्तर में हंगामा करने लगा। चपरासी बलजिंदर और उसके साथी ने सुपरिंटेंडेंट के कमरे में शीशे और कांच तोड़ दिए, जिससे दोनों खून से लथपथ हो गए।
अधिकारियों ने तुरंत यमुनानगर सिटी थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर उसके शीशे चकनाचूर कर दिए।
सुपरिंटेंडेंट संतोष रानी ने बताया कि चपरासी बलजिंदर पहले भी नशे में ऑफिस आता था और आज भी बहस करने लगा। गिलास और शीशे तोड़ने से दोनों घायल हो गए। थाना प्रभारी नरेंद्र राणा ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों ने गाड़ी पर हमला कर दिया। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।