विधायक ने ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सुनी ग्रामीणों की समस्याएं



धर्मपुर: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ने शनिवार को ग्राम पंचायत टिहरा, कोट, ग्रयोह और सरौण के विभिन्न गांवों का दौरा कर ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों और मांगों पर चर्चा की और अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। विधायक ने ग्रामीणों से जैविक खेती अपनाने और सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे सोलर प्लांट, इलेक्ट्रिक वाहन, डेयरी फार्म आदि से लाभ उठाने की अपील की।  

इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं रखीं, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने युवाओं को रोजगार के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को प्रेरित किया।  

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी बालम राम, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता कमलजीत, पंचायत प्रधान और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Previous Post Next Post