अमृतसर पुलिस ने ड्रग-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, बिहार से तीन आरोपी गिरफ्तार

 


अमृतसर: अमृतसर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीकेआई (बाबर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़े एक ड्रग-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए बिहार से तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।  

पंजाब के डीजीपी ने ट्वीट कर इस खुफिया ऑपरेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार के मधेपुर से इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग हाल ही में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हैंड ग्रेनेड और हथियारों की सप्लाई कर चुके थे।  

गिरफ्तार आरोपी अमृतसर के खंडवाला और छरटा इलाके में रहते थे। पुलिस उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पंजाब ला रही है, ताकि मॉड्यूल के नेटवर्क और अन्य संदिग्धों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके।

Previous Post Next Post