डेनवर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, फ्लाइट के इंजन में लगी आग

 


डेनवर: गुरुवार शाम डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 के इंजन में आग लग गई। विमान में सवार यात्रियों को पंख (विंग) से उतरकर बाहर निकलना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  


आपात लैंडिंग के बाद अफरा-तफरी

यह विमान कोलोराडो स्प्रिंग्स से डलास-फोर्ट वर्थ जा रहा था, लेकिन इंजन में खराबी के चलते इसे डेनवर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के अनुसार, विमान ने शाम 5 बजे (स्थानीय समय) पर डेनवर में लैंड किया। उतरते ही विमान में धुआं भर गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।  


यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री विमान के पंख (विंग) से उतर रहे हैं और चारों ओर धुआं फैला हुआ है। इस विमान में 172 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिन्हें तुरंत बाहर निकाला गया।  


एयरलाइन ने दी सफाई: अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा, "हमारी प्राथमिकता सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा थी। हम अपने कर्मचारियों, डेनवर एयरपोर्ट की टीम और पहले प्रतिक्रिया देने वाले बचावकर्मियों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने तुरंत स्थिति संभाली।"  फिलहाल, इस घटना की जांच जारी है और अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया है।

Previous Post Next Post