गाजियाबाद में इंटर-एसडीआरएफ प्रतियोगिता में हिमाचल एसडीआरएफ ने मारी बाजी


गाजियाबाद: हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एचपी-एसडीआरएफ) ने गाजियाबाद में आयोजित क्षेत्रीय स्तर (उत्तर क्षेत्र) की इंटर-एसडीआरएफ प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता 17-18 मार्च को एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन के परिसर में आयोजित की गई, जिसमें सात राज्यों की एसडीआरएफ टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड एसडीआरएफ ने दूसरा और दिल्ली एसडीआरएफ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  


एचपी-एसडीआरएफ टीम का शानदार प्रदर्शन 


एचपी-एसडीआरएफ टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर भग सिंह ने किया। टीम में मंडी, कांगड़ा और शिमला की कंपनियों के 14 कर्मी शामिल थे, जिनमें हेड कांस्टेबल बबली कुमार, बलविंदर ठाकुर और कांस्टेबल रमन कुमार, विशाल राणा, रजनीश कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, गुरु दत्त, नवीन कुमार, छब्बील नेग, हिमांशु चौधरी, गुरसिमरन सिंह, अमन दरोच और अक्षय कुमार शामिल रहे।  


राष्ट्रीय स्तर पर करेगी भागीदारी 

इस शानदार जीत के साथ हिमाचल प्रदेश एसडीआरएफ टीम ने 1 से 5 अप्रैल तक गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीएसएसआर (सिटीजन सर्च एंड रेस्क्यू) प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।  

हिमाचल की इस उपलब्धि ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है और टीम की कड़ी मेहनत व समर्पण को दर्शाया है। राष्ट्रीय स्तर पर भी टीम से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Previous Post Next Post