उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आईजीएमसी का दौरा कर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का हाल जाना




शिमला:  उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बजट सत्र के समापन के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से मुलाकात कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। हाल ही में बंबर ठाकुर को इलाज के लिए आईजीएमसी में भर्ती किया गया था।  

मुकेश अग्निहोत्री के साथ कई अन्य कांग्रेस नेता भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से बंबर ठाकुर के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।  

इसके अलावा, उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और प्रशासन के साथ बातचीत कर इलाज की व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया।

Previous Post Next Post