मसूरी में बोर्डिंग स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत



मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी स्थित एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में सोमवार को दिल्ली के एक छात्र की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना वेन-बर्ग एलन स्कूल में सुबह उस समय हुई, जब 13 वर्षीय छात्र सक्षम सहरावत तैराकी का अभ्यास कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गया।  स्कूल स्टाफ ने तुरंत सक्षम को पूल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  


तैराकी अभ्यास के दौरान हुई दुर्घटना 

मसूरी पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 5:45 बजे सक्षम अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में तैराकी कर रहा था। अभ्यास खत्म करने के बाद भी वह पूल में ही रुका रहा। कुछ देर तक कोई हरकत न होने पर दोस्तों और शिक्षकों ने उसे बाहर निकाला।  स्कूल प्रशासन ने सक्षम को तुरंत लंढौर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  


परिजनों की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम  

घटना की जानकारी मिलते ही सक्षम के परिजन नई दिल्ली के सैनिक फार्म से मसूरी पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया और फिर उन्हें सौंप दिया गया।  

सक्षम बोर्डिंग स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Previous Post Next Post