मोगा: मोगा में शिवसेना जिला प्रधान मंगत राय की हत्या के आरोपियों के साथ आज पंजाब पुलिस की मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के अनुसार, जब पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें अरुण उर्फ़ दीपू के बाएं पैर और सिंघा के दाएं पैर में गोली लगी, जबकि राजवीर उर्फ़ लाडो भागने की कोशिश में घायल हो गया। तीनों आरोपियों को इलाज के लिए मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि बीते दिन शिवसेना नेता मंगत राय की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को परिजनों और हिंदू संगठनों ने फिरोजपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया था। अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है और मामले की आगे जांच जारी है।