राधा स्वामी सत्संग ब्यास के लिए रेलवे की विशेष ट्रेनों की सुविधा



अमृतसर: रेलवे ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास संप्रदाय के अनुयायियों की सुविधा के लिए 21 मार्च को ब्यास और सहारनपुर के बीच दो विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।  

पहली विशेष ट्रेन (04565) 21 मार्च को सहारनपुर से ब्यास के लिए रात 8:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 2:15 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी में दूसरी विशेष ट्रेन (04566) 23 मार्च को दोपहर 3 बजे ब्यास स्टेशन से सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 8:20 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।  

जाने स्टॉपेज और रूट  

इन विशेष ट्रेनों का मार्ग यमुनानगर, जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अंबाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों से होकर होगा। रेलवे के इस निर्णय से राधा स्वामी सत्संग ब्यास में भाग लेने वाले अनुयायियों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी।

Previous Post Next Post