देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने मंजूर कर लिया है।
विधानसभा में ‘पहाड़-मैदान’ को लेकर की गई ‘अभद्र टिप्पणी’ के कारण पिछले तीन सप्ताह से विरोध झेल रहे संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपा था। मुख्यमंत्री ने इसे राज्यपाल को भेजा, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।
अग्रवाल के इस्तीफे के बाद धामी कैबिनेट में खाली पदों की संख्या पांच हो गई है। इससे पार्टी के विधायकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं, क्योंकि जल्द ही नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है। अब देखना होगा कि किन नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी जाती है।