हरियाणा के पानीपत में अधेड़ का शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



पानीपत: हरियाणा के पानीपत शहर के हरि सिंह कॉलोनी में 55 वर्षीय जल सिंह का शव उनके घर के साथ बने पशुबाड़े में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक रोजाना रात में पशुबाड़े में ही सोता था, लेकिन सुबह जब उसकी पत्नी पशुओं का दूध निकालने पहुंची तो पति को खून से लथपथ हालत में मृत पाया। शव खाट के नीचे पड़ा हुआ था और सिर पर गहरी चोट के निशान थे।  

परिजनों के अनुसार, जल सिंह रात को खाना खाकर पशुबाड़े में सोने चले गए थे। सुबह जब उनकी पत्नी वहां पहुंची तो उन्हें मृत अवस्था में पाया। मृतक का मोबाइल फोन और बटुआ भी मौके से गायब था, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।  

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्य इकट्ठे किए जा सकें। पुलिस के अनुसार, शव के सिर पर चोट के गहरे निशान हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच जारी है।  

परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि जल सिंह के मोबाइल और बटुए का गायब होना इस घटना को संदिग्ध बना रहा है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और न्याय दिलाने की मांग की है।

Previous Post Next Post