चंडीगढ़/पटियाला: पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने 'युद्ध नशों के खिलाफ' अभियान के तहत सरपंचों, काउंसलरों और नंबरदारों से अपील की कि वे नशा तस्करों के खिलाफ सख़्त रुख अपनाएं और किसी भी तरह की मदद न करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शेगी नहीं, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल या पद से जुड़ा हो।
मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि 16 दिनों में 85 गिरफ्तारियां, 60 एफआईआर दर्ज कर कई नशा तस्करों को जेल भेजा गया है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार दोहरी रणनीति पर काम कर रही है- एक तरफ नशे की सप्लाई लाइन तोड़ी जा रही है, तो दूसरी ओर नशा पीड़ितों का पुनर्वास किया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि इस अभियान के चलते नशा छुड़ाने वाले केंद्रों में मरीजों की संख्या 25 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने कहा कि अब तक 28 बड़े ऑपरेशन चलाए गए हैं। अमन अरोड़ा ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान नशा तस्करों और राजनीतिक नेताओं के गठजोड़ ने पंजाब की युवा पीढ़ी को बर्बाद किया, लेकिन अब सरकार इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।