हरियाणा में औद्योगिक विकास को नई गति, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उद्योगपतियों की अहम मुलाकात


सोनीपत: नई दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों ने मुलाकात की। इस दौरान Uno Minda Ltd. के चेयरमैन निर्मल कुमार मिंडा, JBM ग्रुप के चेयरमैन एस.के. आर्य, Flipkart के सरकारी मामलों के उपाध्यक्ष धीरज कपूर और निदेशक तुषार मुखर्जी, तथा True Habitat के संस्थापक श्यामरूप रॉय चौधरी शामिल रहे।  


मुख्यमंत्री ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और 17 मार्च को पेश होने वाले हरियाणा बजट को लेकर चर्चा की। बातचीत में राज्य के औद्योगिक विकास, लॉजिस्टिक्स हब और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।  

हरियाणा तेजी से भारत के प्रमुख ऑटो हब के रूप में उभर रहा है, जहां मारुति सुज़ुकी, होंडा, हीरो, सुज़ुकी मोटरसाइकिल, जेबीएम और Uno Minda जैसी बड़ी ऑटो कंपनियां स्थित हैं। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में भी तेजी से विकास हो रहा है, फ्लिपकार्ट मानेसर में एशिया का सबसे बड़ा फुलफिलमेंट सेंटर स्थापित कर रहा है।  

सरकार राजधानी के निकट थोक व्यापार केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है। इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री ने दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन (DETA) के प्रतिनिधियों से बातचीत की और जल्द ही सोनीपत के राई में पहला थोक परिसर स्थापित करने की घोषणा की।  

गुरुग्राम और मानेसर के बाद, अब सोनीपत के आईएमटी खरखौदा में मारुति सुजुकी के नए प्लांट में कारों का उत्पादन शुरू हो गया है। प्लांट के चारों यूनिट पूरी तरह से विकसित होते ही यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उत्पादन संयंत्र बन जाएगा, जहां हर साल 10 लाख कारों का निर्माण किया जाएगा।  

प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास को गति देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Previous Post Next Post