शिमला: हिमाचल प्रदेश में विदेशी पर्यटकों (एफटीवी) की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 2023 में केवल 62,806 विदेशी पर्यटक राज्य में आए, जो कुल एफटीवी का मात्र 0.33% है। 2017 में यह संख्या 4.7 लाख थी, लेकिन कोविड के बाद यह तेजी से घटी है। उत्तराखंड, सिक्किम और गोवा जैसे छोटे राज्यों ने हिमाचल से अधिक एफटीवी आकर्षित किए हैं। पर्यटन उद्योग के हितधारकों का कहना है कि सीमित हवाई और रेल कनेक्टिविटी, केंद्र सरकार की योजनाओं में कम भागीदारी और अपर्याप्त प्रचार इसके मुख्य कारण हैं।
हिमाचल को "स्वदेश दर्शन" और अन्य पर्यटन विकास योजनाओं में अपेक्षाकृत कम फंडिंग मिली है, जिससे पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि बेहतर कनेक्टिविटी, अंतरराष्ट्रीय प्रचार और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देकर इस गिरावट को रोका जा सकता है।