श्री आनंदपुर साहिब: तख्त श्री केसगढ़ साहिब में खालसाई शान और जोश के प्रतीक होला मोहल्ला का आयोजन हुआ, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने गुरु साहिब के आगे नतमस्तक होकर कीर्तन और कथा विचारों में भाग लिया। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज्ज ने पंथ की एकता और गुरुमुखी भाषा के महत्व पर बल देते हुए घोषणा की कि बैसाखी 2025 से गरीब सिख परिवारों से धर्म प्रचार की एक विशेष लहर शुरू की जाएगी। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों को गुरुमुखी और सिख इतिहास से जोड़ने की अपील की। उन्होंने पंजाब में बढ़ते नशे और धर्म परिवर्तन पर चिंता जताई और पंथक एकता को समय की आवश्यकता बताया।
होला मोहल्ला के दौरान गत्तका प्रदर्शन, नगाड़ों की गूंज और ‘बोले सो निहाल’ के जयकारों से माहौल खालसाई जोश से भर उठा। इस अवसर पर विभिन्न निहंग जत्थेबंदियों ने जत्थेदार गरगज्ज को सम्मानित किया, जबकि उन्होंने सिख परंपरा और धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया।