कौशांबी में डबल मर्डर: अवैध संबंध के शक में मां-बेटों ने कुल्हाड़ी से की हत्या



कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के काजू गांव में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर एक युवक और उसकी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला शांति देवी (50) और उसके बेटों शनि और श्रवण को शक था कि मृतक युवक सर्वजीत दिवाकर (22) का उनकी बेटी के साथ अवैध संबंध था। इसी शक के चलते सोमवार रात उन्होंने सर्वजीत और उसकी मां संगीता (49) को अपने घर बुलाया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।  

हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी श्रवण को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शांति देवी और उसका बेटा शनि फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की हैं। साथ ही, इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

Previous Post Next Post