मोगा: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के कर्मचारी जब चक्क भाई गांव में बकाया बिजली बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं के मीटर काटने पहुंचे, तो गांववासियों ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में लाइनमैन सुखचैन सिंह की पगड़ी उतर गई, जबकि नाज़ी सिंह के मुंह और नाक पर गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने नाज़ी सिंह को जमीन पर गिराकर घसीटा और बेरहमी से पीटा।
बिजली विभाग के कर्मचारी बस्सियां ग्रिड के शाहजहांपुर कार्यालय से मीटर काटने आए थे, लेकिन गांव में इसकी खबर फैलते ही ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। गांववासियों ने सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त बिजली सुविधा का हवाला देते हुए मीटर काटने का विरोध किया। स्थिति तनावपूर्ण होते ही भीड़ ने बिजली कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उनकी बाइक भी तोड़ दी।
कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव कर बिजली कर्मियों को बचाया और घायल सुखचैन सिंह व नाज़ी सिंह को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना हथूर के इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिल गई है और मामले की जांच जारी है।