रामकोट में संदिग्धों की तलाश तेज, सीआरपीएफ ने चलाया तलाशी अभियान



रामकोट: रामकोट के बिलावर इलाके के लोहाई मलहार क्षेत्र में कुछ दिन पहले तीन शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए व्यापक तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज सीआरपीएफ जवानों ने अगली धार और उसके आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया।  

कुछ दिन पहले पंज तीर्थी इलाके में संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिलने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। एक महिला, जो अपने मवेशियों को दरिया किनारे लेकर गई थी, उसने 2-3 संदिग्धों को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके में लगातार तलाशी अभियान जारी रखा है, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है।  

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले इसी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए थे, जबकि एसओजी के एक डीएसपी और एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि, उस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। मौजूदा तलाशी अभियान के दौरान भी सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Previous Post Next Post