मेरठ: मेरठ में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया। संदेह से बचने के लिए महिला पति के फोन से परिवार को मैसेज भेजती रही।
मृतक सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था। उसने 2016 में मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी। सौरभ 26 फरवरी को लंदन से लौटा था और 28 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया। इसी बीच मुस्कान का इंद्रानगर निवासी शाहिल शुक्ला से प्रेम संबंध बन गया। सौरभ को इसका पता लगने पर उसने विरोध किया, जिसके बाद मुस्कान और शाहिल ने उसकी हत्या की साजिश रची।
4 मार्च को सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े ड्रम में डाले और सीमेंट से बंद कर दिया। घटना का खुलासा 14 दिन बाद हुआ जब परिवार को संदेह हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मुस्कान और शाहिल को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।