हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बघौली क्षेत्र के सेमरा खुर्द मजरा महरी गांव में बुधवार को भीषण आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीण कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर भी फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी, जिससे ग्रामीणों को पंपसेट और सबमर्सिबल की मदद से घंटों मशक्कत कर आग बुझानी पड़ी।
आग में एक बाइक, 60 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। राजस्व विभाग के कर्मचारी सचिन गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीओ बघौली अवधेश कुमार पांडेय के मुताबिक, आग चूल्हे से लगने की बात सामने आ रही है और मामले की जांच जारी है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है, और पीड़ित परिवार प्रशासन से सहायता की उम्मीद लगाए हुए हैं।