तरनतारन: तरनतारन पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी में लिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह ड्रोन के जरिए सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी करता था। कार्रवाई के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।
मौके से पुलिस ने तीन अवैध हथियार, कई जिंदा कारतूस, सात किलो अफीम, एक लाख रुपये की ड्रग मनी और दो मोटरसाइकिल बरामद किए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।