आनंदपुर साहिब: पंजाब के आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला का भव्य उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, जहां निहंग सिख पारंपरिक युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। तख्त श्री केसगढ़ साहिब से शुरू होकर नगर कीर्तन चारन गंगा स्टेडियम तक जाएगा, जिसमें सजे-धजे घोड़े, ऊंट और हाथी विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उत्सव में श्रद्धालु होली के रंगों से माहौल को जीवंत बना रहे हैं।
वहीं तस्वीरों में देखिए कैसे निहंग सिखों द्वारा किए जा रहे गतका प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विभिन्न स्थानों पर लंगर सेवा भी जारी है। पंजाब समेत देश-विदेश से आए हजारों लोग इस ऐतिहासिक सिख पर्व का आनंद ले रहे हैं। उत्सव 16 मार्च को संपन्न होगा, जब इसका उल्लास अपने चरम पर होगा।