ऋषिकेश: ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में लगे श्रमिकों और कर्मचारियों को टेली कंसल्टेशन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।
इस संबंध में सोमवार को एम्स और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के बीच एक समझौता (एमओयू) हुआ। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और आरवीएनएल के डीजीएम ओम प्रकाश मालगुड़ी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
प्रो. सिंह ने बताया कि हजारों श्रमिकों को इस पहल से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। जरूरत पड़ने पर एम्स परियोजना स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करेगा, जिससे श्रमिकों का चिकित्सा परीक्षण और इलाज संभव हो सकेगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में बड़ी संख्या में श्रमिक कार्यरत हैं, जिनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।