नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन नेपाल में तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी उत्तराखंड के चंपावत निवासी 45 वर्षीय नदीम है, जो दिल्ली में सक्रिय स्नैचरों और चोरों से हाई-एंड मोबाइल फोन खरीदकर नेपाल भेजता था।
आईएसबीटी आनंद विहार से पकड़ा गया आरोपी
12 मार्च को पुलिस ने आईएसबीटी आनंद विहार पर जाल बिछाकर नदीम को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह नेपाल जाने वाली बस में 32 चोरी के मोबाइल फोन के साथ सवार होने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से आईफोन, सैमसंग एस24, एस25 और वनप्लस समेत कई महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए।
चार-पांच महीने से कर रहा था तस्करी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि नदीम चंपावत में किराने की दुकान चलाता था, लेकिन पिछले चार-पांच महीनों से चोरी के मोबाइल फोन नेपाल में तस्करी कर रहा था। चंपावत नेपाल सीमा से महज सात किलोमीटर दूर है, जिससे उसे बार-बार सीमा पार करने में आसानी होती थी।
नेपाल में बस कंडक्टर से था संपर्क
डीसीपी (क्राइम ब्रांच) विक्रम सिंह के मुताबिक, नदीम नेपाल के धनकडी में बस कंडक्टर नरेंद्र भट के लिए काम कर रहा था, जो पिछले चार-पांच सालों से इस तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। आर्थिक तंगी के चलते नदीम चोरी के मोबाइल फोन को दिल्ली से नेपाल ले जाने के लिए 200 रुपये प्रति डिवाइस और यात्रा खर्च के बदले इस काम में शामिल हो गया।
दिल्ली में कई स्थानों से इकट्ठा करता था फोन
नदीम दिल्ली के करोल बाग और अन्य इलाकों से चोरी के मोबाइल फोन इकट्ठा कर नेपाल ले जाता था। पुलिस ने बताया कि वह लगातार दिल्ली की यात्राएं करता था, जबकि पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी।
जांच जारी, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश
अब तक बरामद किए गए छह मोबाइल फोन दिल्ली के कई पुलिस थानों में दर्ज एफआईआर से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस अब बाकी बरामद फोन का रिकॉर्ड खंगाल रही है और इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी है।