मैक्लोडगंज: तिब्बती महिला संघ (टीडब्ल्यूए) ने कल तिब्बती महिला विद्रोह दिवस मनाने के लिए मैक्लोडगंज से धर्मशाला तक विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लेकर चीनी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और धर्मशाला मिनी सचिवालय के पास विरोध प्रदर्शन किया।
यह दिन 12 मार्च 1959 को चीनी सरकार के खिलाफ विद्रोह करने वाली तिब्बती महिलाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। इस विद्रोह में शामिल कई महिलाओं को चीनी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर मार डाला था। टीडब्ल्यूए के प्रवक्ता ने कहा कि 1959 तिब्बत की स्वतंत्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण वर्ष था, जब तिब्बती महिलाओं ने साहस और देशभक्ति दिखाते हुए संगठित संघर्ष शुरू किया।
प्रदर्शनकारियों ने तिब्बती स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाली बहादुर महिलाओं को याद किया, जिनमें कुनसांग, गैलिंग शार चो-ला, पेकोंग पेनपा डोलमा और अन्य शामिल थीं। प्रवक्ता ने कहा कि तिब्बत में और निर्वासन में रहने वाली सभी तिब्बती महिलाएं इन बलिदानों को हमेशा याद रखेंगी।