लखनऊ में अवैध हथियारों की तस्करी, महिला तस्कर गिरफ्तार



लखनऊ:  पुलिस ने कैसरबाग बस स्टेशन से एक महिला को 4 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान मिले हथियारों को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, साथ ही इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।  

गिरफ्तार की गई महिला मुस्कान तिवारी पहले भी दो अवैध पिस्टल के साथ पकड़ी जा चुकी थी, लेकिन वह बेल पर बाहर आ गई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शुभम सिंह गैंग की यह महिला सदस्य मेरठ से लखनऊ अवैध हथियार लेकर आ रही है। जैसे ही वह यूपी रोडवेज की बस से कैसरबाग बस स्टैंड पर उतरी, एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 4 पिस्टल बरामद हुईं।  

पूछताछ में मुस्कान ने कबूला कि वह शुभम सिंह के साथ मिलकर अवैध हथियारों की तस्करी करती है। इस बार वह 4 पिस्टल लेकर शाहगंज, जौनपुर में डिलीवरी देने जा रही थी। इससे पहले भी वह कई बार हथियारों की सप्लाई कर चुकी है और इसके बदले उसे मोटी रकम मिलती थी। फिलहाल, पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने और गैंग के सरगना शुभम सिंह की तलाश में जुटी हुई है।

Previous Post Next Post