शिमला: ऐतिहासिक रिज मैदान के साथ लगते हिस्से को धंसने से रोकने के लिए नगर निगम बहुमंजिला भवन का निर्माण करने की योजना बना रहा है। बीती बरसात में पदमदेव कॉम्प्लेक्स के पास की जमीन में दरारें आ गई थीं, जिससे यह हिस्सा धंसने लगा था। स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने यहां मौजूद अपने स्टोर और दुकानों को खाली करवा दिया था।
अब प्रशासन इस जगह को पुनर्स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। योजना के तहत यहां डंगा लगाया जाएगा और एक बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा, जिससे इस हिस्से को धंसने से बचाया जा सके। निचले हिस्से में दुकानें बनाई जाएंगी, जबकि ऊपरी हिस्से में, जहां रिज पर घोड़े खड़े होते हैं, वहां भी भवन निर्माण किया जाएगा। नगर निगम ने लोक निर्माण विभाग को इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए पत्र लिखा है, ताकि जल्द से जल्द इस योजना पर काम शुरू किया जा सके। दुकानें बनने से नगर निगम को राजस्व भी प्राप्त होगा।