मंडी: बारिश के कारण पहाड़ी से गिर रहे पत्थर, सड़क पर खतरा बरकरार



मंडी: नगर निगम मंडी के थनेहड़ा वार्ड में विश्वकर्मा चौक के पास लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से मिट्टी और पत्थर गिरने लगे हैं। इससे सड़क पर खतरा बना हुआ है, लेकिन बावजूद इसके राहगीर जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं।  


सड़क पर गंदा पानी, निकास नाली बंद

लगातार गिर रही मिट्टी और पत्थरों के कारण सड़क किनारे बनी निकास नाली बंद हो गई है, जिससे सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इस खतरे को देखते हुए विभाग ने सड़क क्रॉस न करने की चेतावनी देते हुए बोर्ड भी लगाया है।  


धीमी गति से हो रहा डंगे का काम  

पहाड़ी की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा डंगा (सुरक्षात्मक दीवार) लगाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन इसकी रफ्तार धीमी बनी हुई है। पिछली बरसात में इस इलाके की पहाड़ी पूरी तरह से दरक गई थी, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।  

बारिश के कारण रुक रहा काम – एसडीओ

लोक निर्माण विभाग मंडी के एसडीओ गोबिंद ठाकुर ने बताया कि बारिश के कारण बार-बार काम रोकना पड़ रहा है। सुरक्षा को देखते हुए गाड़ियों और राहगीरों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है और इसके लिए चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही बारिश बंद होगी, निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।

Previous Post Next Post