मोगा में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, बंबीहा गिरोह का शूटर घायल



मोगा: मोगा में एक बड़े पुलिस ऑपरेशन के दौरान कुख्यात गैंगस्टर मलकीत सिंह उर्फ मनु गरचा को मुठभेड़ में गोली लगने से घायल कर दिया गया। मलकीत सिंह बंबीहा गिरोह से जुड़ा हुआ था और कई गंभीर अपराधों में वांछित था।  

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर मोगा की गरचा स्ट्रीट में एक किराए के मकान में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर मोगा सीआईए स्टाफ और एजीटीएफ (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान गैंगस्टर और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मलकीत सिंह गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए।  

फिलहाल पुलिस घायल गैंगस्टर को अस्पताल में भर्ती करवा रही है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Previous Post Next Post