सोहना: सोहना में होली के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पलट गई और उसमें आग लग गई। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों में से एक की जलकर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही सोहना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।