सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

 


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  

सीएम योगी ने बहुगुणा के योगदान को सराहते हुए कहा कि उन्होंने संघर्षों के माध्यम से अपना मार्ग प्रशस्त किया और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई, जो आज भी प्रेरणादायक हैं।  

उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता हेमवती नंदन बहुगुणा जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने के साथ ही प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई।"  

भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने बहुगुणा जी के योगदान को मान्यता दी और उनकी जयंती व पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  

हेमवती नंदन बहुगुणा 1973 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और भारतीय राजनीति में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। (सोर्स: एएनआई )

Previous Post Next Post