भाखड़ा नहर से मिले सैकड़ों गोलियों के खोल, पुलिस ने शुरू की जांच

 



कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास से गुजर रही भाखड़ा नरवाना ब्रांच नहर से रविवार को सैकड़ों गोलियों के खाली खोल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, कुछ गोताखोर जब नहर के किनारे सर्च कर रहे थे, तो उन्हें पानी में चमकदार धातु जैसी चीज दिखाई दी। पास जाकर देखने पर यह गोलियों के खाली खोल निकले, जिसकी सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई।  

सूचना मिलते ही थर्ड गेट चौकी और आदर्श थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों ने पानी से 539 खाली खोल बरामद कर पुलिस को सौंप दिए। जांच में पाया गया कि 451 खोलों पर "325 बी.डब्ल्यू.एल.के.एफ." छपा है, 49 खोलों पर "जी.एफ.एल. 380-911" लिखा है, 8 खोल 12 बोर के हैं और 31 खोल डमी कारतूस के हैं, जिनके अंदर हरे रंग की प्लास्टिक भरी हुई है।  

चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि एएसआई सतीश के नेतृत्व में चोरी के मामलों की जांच के लिए गोताखोर रिंकू की टीम नहर के किनारे सर्च कर रही थी, तभी ये खोल बरामद हुए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी खोलों को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी गई है। आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अवैध हथियारों से फायरिंग कर इन खोलों को नहर में फेंका हो या किसी वारदात के बाद इन्हें नष्ट करने के लिए पानी में डाला गया हो। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Previous Post Next Post