मकलोडगंज: महाकुंभ समापन और होली की छुट्टियों के चलते धर्मशाला-मकलोडगंज में इस वीकेंड बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। शनिवार से शुरू हुआ सैलानियों का आगमन रविवार तक जारी रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में चहल-पहल देखने को मिली।
पर्यटकों की भारी आमद के कारण मकलोडगंज-भागसूनाग मार्ग पर यातायात जाम लग गया, जिसे खुलवाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। होटल कारोबारियों के अनुसार, वीकेंड पर होटलों की ऑक्यूपेंसी 60 से 70 फीसदी तक पहुंच गई, जबकि पिछले कुछ सप्ताहांत में यह 20 से 30 फीसदी ही रह गई थी।
स्मार्ट सिटी होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि दलाई लामा की टीचिंग और महाकुंभ समापन के बाद यह वीकेंड होटल कारोबारियों के लिए राहत भरा रहा। होटल और रेस्तरां में 70 फीसदी तक बुकिंग दर्ज की गई, जिससे पर्यटन और टैक्सी कारोबार को भी नई उम्मीद मिली है। आने वाले पर्यटन सीजन में क्षेत्र के पूरी तरह पैक रहने की संभावना जताई जा रही है।