लुधियाना: आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लुधियाना के इनडोर स्टेडियम में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले अहम माना जा रहा है।
इसके अलावा, केजरीवाल और मान लुधियाना के उद्योगपतियों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे, जहां वे उनके सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेता AAP विधायकों के साथ एक गोपनीय बैठक भी करेंगे, जिसमें आगामी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति तय की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि लुधियाना पश्चिम सीट विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी, जिसके चलते जल्द ही यहां उपचुनाव होना है। वहीं, कल 19 मार्च को केजरीवाल और मान लुधियाना के सिविल अस्पताल में उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन भी करेंगे।