गुड़गांव: गुड़गांव पुलिस ने लोन रिकवरी एजेंट बनकर कार लूटने और जबरन पैसे ट्रांसफर कराने वाले दो आरोपियों सुरेंद्र उर्फ सलेंद्र और सुमित उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुरेंद्र को वृंदावन से पकड़ा। अब तक इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
आरोपी एक मोबाइल ऐप के जरिए लोन पर ली गई गाड़ियों की पूरी जानकारी हासिल कर लेते थे। बकाया किस्त वालों को निशाना बनाकर ये खुद को लोन रिकवरी एजेंट बताकर कार लूटते और पैसे ट्रांसफर करवाते थे।
11 मार्च को सेक्टर-109 के कंसेंट मॉल में एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो लोगों ने खुद को लोन रिकवरी विभाग का कर्मचारी बताकर उससे 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए और कार लूट ली। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।