अजमेर में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, बाजारों में तोड़फोड़ और सड़क जाम

  



अजमेर: अजमेर में वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के विरोध में शनिवार को वकीलों ने बंद का आह्वान किया, जिसके दौरान शहर के प्रमुख बाजारों, सिटी स्क्वायर, मिराज मॉल और अन्य स्थानों पर तोड़फोड़ और हंगामा हुआ। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद वकीलों ने दुकानों पर लाठियां बरसाईं और सामान सड़क पर फेंक दिया। दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में वकील अजमेर कोर्ट के पास एकत्र हुए और जयपुर-अजमेर हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे रोडवेज बसों का रूट डायवर्ट करना पड़ा, जिससे यात्रियों को करीब 7 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ा। अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रावत ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

           इस दौरान वकीलों ने रामगंज चौराहे पर एक टेंपो रोककर सवारियों को नीचे उतारा और सब्जी मंडी में जबरन दुकानें बंद कराईं। पुलिस और वकीलों के बीच झड़प भी हुई। पुष्कर और नसीराबाद में भी बाजार पूरी तरह बंद रहे। प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वकीलों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पुरुषोत्तम जाखेटिया के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Previous Post Next Post