एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू, पुलिस पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई

  



रांची : झारखंड पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया। अमन साहू को रायपुर सेंट्रल जेल से रांची ले जाया जा रहा था, तभी रामगढ़ रोड पर उसके गुर्गों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी पर बम फेंका, जिसके बाद अमन ने मौके का फायदा उठाकर पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली और फायरिंग करने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन साहू को ढेर कर दिया।  

अमन साहू पर 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें रंगदारी, हत्या और फायरिंग शामिल थे। हाल ही में रांची में कोयला कारोबारी पर हमले के मामले में पूछताछ के लिए उसे रांची ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर के बाद अमन के गुर्गों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच अमन के जेल में फोटोशूट को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है, जिस पर कांग्रेस ने जेल प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। 

Previous Post Next Post