रायबरेली: रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के चंदई रघुनाथपुर चौराहे के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव सड़क से करीब 20 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्या की आशंका, परिजनों ने की शिकायत
मृतक की पहचान सुरेंद्र (25) पुत्र स्व. रामबहादुर, निवासी राम नगर मजरे पोरई के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, सुरेंद्र 16 मार्च की शाम घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 17 मार्च की सुबह करीब 5:30 बजे गांव के कुछ लोगों ने सड़क किनारे एक लावारिस मोटरसाइकिल खड़ी देखी। जब आसपास तलाश की गई, तो कुछ दूरी पर सुरेंद्र का शव पड़ा मिला।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने के कारण उसकी मां ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकतानुसार मुकदमा दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।