दिल्ली: आनंद विहार के मंगलम रोड पर सोमवार देर रात एक टेंट में आग लगने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर टेंट के अंदर सो रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार तड़के 2:42 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग डीडीए प्लॉट पर बने टेंट में लगी, जहां आईजीएल (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) के चार मजदूर रह रहे थे। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय जग्गी, 40 वर्षीय श्याम सिंह और 37 वर्षीय कांता प्रसाद के रूप में हुई है। चौथे मजदूर नितिन सिंह मामूली रूप से घायल हो गया और किसी तरह भागने में सफल रहा।
बताया जा रहा है कि मजदूरों ने टेंट के अंदर रोशनी के लिए डीजल वाली डिबिया का इस्तेमाल किया था, जिसे कूलर स्टैंड पर रखा गया था। रात में टेंट को अंदर से बंद कर दिया गया था, जिससे हादसा होने पर मजदूर बाहर नहीं निकल सके। आग इतनी भीषण थी कि टेंट के अंदर रखा गैस सिलेंडर भी फट गया।
दमकल विभाग को तुरंत मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पुलिस और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्यवाही जारी है। इस घटना से स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि आग कैसे लगी।